meesho app kya hai | meesho se paise kaise kamaye 2020

hello, friends आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की Messho app kya hai और meesho App se paisa Kaise kamaye.


meesho kya hai


तो friends आज meesho से जुड़ी जितनी भी  basic information है वो आज मैं आप लोगो से share करने जा रहा हूँ | ये पढ़ने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे की meesho app kya haiऔर meesho app se paisa Kaise kamaye आप लोगो को कुछ ultimate tricks भी बताऊंगा जिसकी मदद से आप घर बैठे अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है | 
what is meesho


जो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है की what is meesho app in Hindi | ( meesho app kya hai ) 

meesho app kya hai? 

Meesho एक Reselling application है | आप लोग  सोच रहे होंगे अब ये reselling क्या है ? तो सबसे पहले आप लोगो ये बता दूँ reselling मतलब होता है किसी दूसरे का products sale करवाना | 

for example

आप को एक जूता (shoes) मिलता है बेचने के लिए लेकिन वो products आप का नहीं है किसी और का products है | मान लो वो जूता आपको Rs.500 का मिला और आप 600 का उसे बेच दिए तो 100 Rs. आप का profit (margin) होगा  इसे कहते है reselling . 

आसान भासा में बोलू तो किसी दूसरे का माल बेच के profit  कमाने का मतलब होता है reselling.

meesho application में आप लोगो को बहुत सारे catalog मिलेंगे आप जो चाहे उसमे से select करके अपना margin add करके सेल कर सकते है | अब आप समझ गए होंगे की meesho app kya hai. 


Meesho app kaise use kare ?? ( how to use Meesho app in Hindi )

meesho kaise use kare
अब मैं आप लोगो को बताऊंगा की Meesho app kaise use kare .आप ने अगर ये पूरा पढ़ लिया तो आप को फिर कही और जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्यों की इसमें मैं इतना ultimate तरीके से बताऊंगा की Meesho app kaise use kare फिर आप को कही और जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी |

सबसे पहले आप को play store से  Meesho app download करना है | 


meesho app kya hai
download करने के लिए यहाँ click करे


फिर Meesho app open करे |

meesho app download
  • open करने के बाद   आपको सबसे पहले आपका mobile number verified करना है | कैसे करना है आप फोटो में देखिये नीचे उसमे आप अपना नंबर डालिए  उसमे एक OTP आएगा वो OTP डालने के बाद आपका number  verified हो जायगा | 


meesho se paisa kaise kamaye

  • number verified करने के बाद आप से कुछ permission माँगेगा आपको कुछ नहीं करना है बस  Allow Allow पे tap करना है | 


meesho app se kitna kama sakte hai

  • अब  आप को एक option मिलेगा right में account के नाम से वहां क्लिक करके account details डालना है कैसे डालना नीचे दिए गए photo में देखिये | 


meesho app review

  • right side में आपको account का option दिख रहा होगा उस पे क्लिक करे | 
meesho se paisa kaise kamaye


  • account पे click करने के बाद आपको इस तरह का पेज open होगा | 
  • आप को सबसे ऊपर edit  profile का option दिख रहा होगा | 
  • उसमे click  करके आपको अपनी profile information fill करना है 
  • आप जैसे edit profile पे क्लिक करेंगे आप के सामने इस तरह का page  open हो जायगा | 
meesho ke products kaise share kare
  • सबसे पहले आपको full name में अपना नाम लिखना है | 
  • mobile number  में आपका नंबर automatic ले लेगा | यहाँ वही नंबर लेगा जिस नंबर से आपने verify किया था | 
  • email में आपको अपना personal email डालना है क्यों की email में आपको orders से related सभी information दी जाएगी | 
  • फिर आता है business name ध्यान रखे यहाँ आप जो नाम डालेंगे उस नाम से आप की शॉप बनेगी meesho में और आप के customer के पास जब product जायगा तो packing में यही नाम और आपका नंबर show होगा | 
  • pin code में आप अपनी city का pin code दाल दीजिए | 
  • address  में आपको अपना पूरा address fill करना है जो आपके आधार कार्ड में होगा वही address आप यहाँ दाल दीजिए | 
  • ये सब होने के बाद save पे  click करे आपकी profile complete हो गई | 
  • थोड़ी बहुत और information बची है वो easily आप fill कर सकते हैं | 

अब इसके बाद आता है सबसे important  meesho me bank account details Kaise bhare 

नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते है की meesho me bank account detail Kaise bhare ??

how to fill meesho bank account details

  • account holder name में आप अपना वो नाम डाले जो अपने अपने bank account में दिया है | 
  • account number आपकी passbook में होगा वो यहाँ दाल दीजिए| 
  • IFSC CODE में आपके बैंक की जो branch (शाखा ) है वह से आप पूछ के यहाँ दाल सकते है | 
  • beneficiary name में भी आप अपना वो नाम दाल दे जो आपने bank  में दिया था | 

Meesho ke products kaise share kare ( Meesho app se paisa kaise kamaye )

अब मैं आप लोगो को बताऊंगा की meesho ke products कैसे शेयर करना है और उसमे अपना margin (profit ) कैसे add करना है | 

नीचे दिए गए photos में देखे मैंने कैसे बताया है |


  • सबसे पहले आप को meesho open  करना है आप meesho  के home  page पर आइये | 



meesho ke products kaise share kare

  • products शेयर करने के लिए products के नीचे share now बटन मिलेगा आपको आप जैसे उस पे क्लिक करेंगे तो आप के पास ऐसा पेज open होगा | 
meesho ke products whats app pr kaise beche
  • आप जिसे भी यह products share करना चाहते है उसे select करे और send button पे क्लिक करे आप whats app group बना के सभी members को add  करके भी शेयर कर सकते है | 
meesho se jada orders kaise laaye

















  • photos शेयर करने के बाद आपको सीधा back button press करना है |
  • back button press करते ही आप वापस meesho पर पहुँच जायेंगे फिर meesho automatic वापस आपको whats app पर redirect करेगा उससे होगा क्या आप ने जो products का फोटो शेयर किया है अब उसकी details automatic copy हो जाती है आप member को select करके details भी send करिए | 


    meesho se kaise kamaye
    • ये details automatic copy हो जाती है अब आपको कुछ नहीं करना है बस आपको अब ऊपर अपना margin add करना है जैसे मैंने ऊपर photo में add किया है 
    • ये product का price 600 था मैंने 800 लिख के share किया है | 
    • अब अगर मुझे इसका आर्डर आया कोई खरीदने चाहता है तो मैं ये 800 का अपने customer को sale करूँगा|  
    • और 200 मेरा profit (margin ) होगा जो delivery होने के बाद मेरे bank account  में भेज दिया जायगा  

    Facebook par meesho ke products Kaise share Kare


    • सबसे पहले आप meesho open करे जो products आप को पसंद आय उसे select करिए 

    meesho products review

    • अब इसे open करे open करने के बाद आप के सामने ऐसा page आएगा फोटो में देखिये नीचे |
    meesho se kaise kamaye
    • आप को Facebook का option दिख रहा होगा photo में उस पे click करे | 
    what is meesho app
    • Facebook पे क्लिक करने के बाद कुछ list open होगी आप को marketplace option पे क्लिक करना है | 
    meesho app se jada order kaise laaye
    • marketplace पे क्लिक करने के बाद ये option आएगा आपके सामने आपको download images पे क्लिक करना है | 
    • उस पे क्लिक करते ही images आपके mobile में download हो जाएगी और details automatic कॉपी हो जाएगी | 
    • अब आपको Facebook app open करना है | 
    • नीचे फोटो में देखिये | 
    how to upload meesho products on facebook
    • आप को ऊपर left में marketplace का symbol दिख रहा होगा उस पे क्लिक करे | 
    meesho se paisa kaise kamaye

    • उस पे क्लिक करने के बाद आप के सामने ऐसा page open होगा | 
    • आपको sell का option फोटो में दिख रहा होगा उस पे क्लिक करे | 
    meesho download
    • आप जैसे sell button पर click करेंगे तो आप के सामने ऐसा page open होगा | 
    • आप को items पर क्लिक करना है | 
    meesho se paisa kaise kamaye
    • items पर क्लिक करने के बाद आप के सामने products list करने का page open हो जायगा | 
    • यहाँ आपको सबसे पहले ऊपर add photos पे क्लिक करके photo upload करना है | 
    • वही फोटो जो आपने meesho से download किया था वो आपके mobile में save हो गई होगी | 
    • फिर अपने जो details copy किया है उसको नीचे description में paste कर दीजिए | 
    • details की ऊपर की लाइन copy करके title में paste कर दो | 
    • फिर price अपने हिसाब से profit add करके इस में दाल दो | 
    • फॉर्म fill करने के बाद ऊपर next बटन पर click करे | 
    meesho kya h
    • next बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने ऐसा page open हो जायगा | 
    • आप को Facebook में कुछ groups join करना है जैसे मैंने किया है और उसमे टिक लगाने के बाद नीचे publish पर क्लिक करे | 
    • आप की post Facebook पर upload हो गई है | 

    meesho re-seller banne ke liye kya mujhe GST registration ki zarurat hai?

    •  meesho खुद कहता है re-seller बनने के लिए GST रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं है | 
    • और meesho के सभी sellers GST registered है | 

    meesho app se kitna kama sakte hai?

    • meesho app se kitna kama sakte hai ये बताना तो थोड़ा मुश्किल है | क्यों की ये आप पे depend करता है की आप कितना hard work कर सकते हो | 
    • अगर आप ज़्यादा से ज़्यादा orders लाने में कामयाब हुए तो आप आसानी से Rs.25000 से Rs.30000 एक महीने में निकल सकते है | 
    • meesho में orders लाने की tricks होती है वो मैं आप लोगो को लास्ट में बताऊंगा की meesho se ज़्यादा से ज्यादा orders कैसे लाए जिससे आप आसानी से  Rs.25000 से Rs.30000 घर बैठे कमा सके |  

    kya meesho me kaam karne ke liye paise dene honge?

    • नहीं meesho  में काम करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा | 
    • meesho total  free  of cost है | 
    • अगर आप के पास 10 RS. भी नहीं है  तो आप meesho  के साथ जुड़ के बिना पैसा लगाए अच्छा  खासा पैसा कमा सकते है | 
    • ये आप के लिए बहुत बड़ी बात है की बिना पैसा लगाए हम business कर रहे | 
    • ना माल बचने की परेशानी ना ही GST की परेशानी | 
    • जो लोग बेरोज़गार है जो students है या house wife है उनके लिए इससे अच्छा platform नहीं हो सकता |


    meesho me kaam karne ke liye mujhe kin kin cheezo ki zarurat hogi?

    • meesho में काम करने के लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल चाहिए जिसमे 3/4 GB RAM होना चाहिए | 
    • आप के पास fast internet होना चाहिए | 
    • simple language में कहूं तो आपके पास सिर्फ एक mobile होना चाहिए बस और किसी चीज़ो की ज़रूरत नहीं है| 

    meesho products review

    • meesho में आपको लाखों products मिलेंगे जिसमे कुछ अच्छे भी है और कुछ ख़राब भी है | 
    • आप को कैसे पता चलेगा की कौन से products की quality अच्छी है और कौन से products की quality ख़राब है | 
    • आप जब products select करेंगे तो products के नीचे उसकी ratings दी होगी | 
    • आप को सिर्फ वो products select करना है जिसकी rating 4 से ज्यादा हो | 
    • आप को 4 के नीचे ratings वाले products नहीं select करना है क्यों की इसमें return का chance बढ़ जाता है | 

    kya meesho ke products return or exchange ho sakte hai?

    • हाँ meesho के products आसानी से return और exchanged हो जाते है | 
    • products की delivery होने के बाद 7 दिन के अंदर आप उसे return करवा सकते है | 
    • return होने के बाद वो पैसा आप के account में आयेगा | 
    • फिर आप वो पैसा अपने customer को वापस कर दो | 

    meesho review

    • meesho को   play store में 4.5 की ratings मिली है | 
    • इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की meesho app कैसा है | 
    • नीचे मैंने कुछ screenshot डाला है उसमे आप देख के पढ़ सकते है की जो लोग meesho के साथ काम कर रहे वो क्या कह रहे meesho के बारे में |  
    meesho review

    • मीशो reviews के कुछ screenshot शेयर किया हूँ आप इसमें पढ़ के समझ सकते है meesho app कैसा है

    meesho app information

    • meesho एक Indian origin का  social platform है|  
    • इसकी starting IIT Delhi के graduates VIDIT AATREY or SANJEEV BARNWAL ने  December 2015 में की थी .
    • इन्होंने एक small business start किया Whats App Facebook Instagram or social channels के ज़रिए| 
    • meesho का headquarter India के Karnataka state Bangalore district में है | 

    meesho app download free

    meesho app download करने के लिए download button पे क्लिक करे | 



    meesho tips & tricks 

    meesho से ज़्यादा से ज़्यादा orders कैसे लाए | कुछ important tips दूँगा की Meesho से ज्यादा orders कैसे लाए  और कैसे अपनी सेल को बढ़ाए | 


    1. सबसे पहले आपको एक group बनाना है whats app पे उस मे अपनी family और friends को add कर लीजिए | 
    2. फिर Meesho के वो products शेयर करिए जिस की ratings 4 के ऊपर हो | 
    3. 4 के नीचे ratings वाले products share ना करे | क्यों की इसमें return chance ज्यादा होता है | 
    4. आप कोई भी products शेयर करे तो उसकी margin  100 रूपए से ज्यादा ना रखे | 
    5. high प्राइस वाले products कभी शेयर ना करे क्यों की इतना high price product customer ignore करता है | 
    6. कोशिश करे आप 100 से 500 तक के products ही शेयर करे इसमें orders आने के ज़्यादा chance है |
    7. Facebook marketplace में daily products upload करे उसमे orders आने के 100% chance है |  


    आप मेरी YouTube video देख के भी सीख सकते है की Meesho kya hai और Meesho app se Paisa kaise kamaye और इस वीडियो में मैंने यह भी बताया है की Facebook marketplace me products kaise upload kare. वीडियो देखिये और चैनल को like और subscribe भी करिए | 

    और अगर आप का कोई सवाल कोई question है तो आप comment box में  comment करके पूछ सकते है मैं पूरी कोशिश करूँगा आपको जवाब देने की | 



    Previous
    Next Post »